जबलपुर। आज दिनांक 19 दिसम्बर 2022 को अपरान्ह 03ः00 बजे से महापौर कार्यालय में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में महापौर अन्नू के द्वारा शहर के प्रत्येक नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ी राहत भरी घोषणा की गयी। बैठक के दौरान महापौर श्री अन्नू के द्वारा यह घोषणा की गई कि अब शहर के प्रत्येक नागरिकों को 1 जनवरी 2023 से घर-घर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र पहुॅंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस राहत भरी घोषणा से एक ओर नागरिकों को प्रमाण पत्रों के लिए यहॉं वहॉं कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा वहीं दूसरी ओर उन्हें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें।