हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।महिला अग्निवीर भर्ती (सेना पूलिस) 2022 का आयोजन जम्मू व कश्मीर रायफल रेजीमेंटल सेंटर जबलपूर में दिनांक 20-21 नवंबर 2022 को किया गया। इस दौरान कुल ने भाग लिया - 292 युवा महिला अभ्यर्थियों ने।
2 समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि ले. जनरल एम के दास, पीवीएसएम, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मुख्यालय मध्य भारत एरिया व कर्नल ऑफ द रेजीमेंट जम्मू व कश्मीर लाइट इन्फेन्ट्री ने समस्त युवा महिला अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उन्हे मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने व आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की बात कही।
3 जी ओ सी ने बताया कि राष्ट्र का उद्देश्य महिलाओं की प्रगति और उनमे आत्मविश्वास का संचार करना है, जो देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। महिलाएं समाज और देश में बदलाव की ताकत रखती है तथा समस्याओं से बेहतर ढंग से निपटने के साथ साथ परिवार की आर्थिक स्थिति का प्रबंधन करने में भी पूरी तरह से सक्षम