निर्वाचन दायित्वों के लिए नोडल अधिकारी हुए नियुक्त, कलेक्टर ने जारी किया आदेश पढ़िए यह खबर


हमारा इंडिया न्यूज़ {हर पल-हर खबर}जबलपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरव कुमार सुमन ने आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव 2023-24 के मद्देनजर अधिकारियों को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है।

जारी आदेश के अनुसार जिला पंचायत की सी.ई.ओ. डॉ. सलोनी सिडाना को व्यय स्वीप, व्यय प्रबंधन का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि कार्मिक, प्रशिक्षण, एम.सी.सी. प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था का नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा और अपर कलेक्टर विमलेश सिंह को सामग्री प्रबंधन, परिवहन प्रबंधन एवं वोटर हेल्पलाइन तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया को इलेक्टोरल रोल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं ई.व्ही.एम मैनेजमेण्ट का नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को तथा प्रेक्षक व्यवस्था का नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आबकारी रवीन्द्र मनिकपुरी को और कंप्यूटराइजेशन सायबर सुरक्षा एवं आई.टी. का नोडल अधिकारी आशीष शुक्ला को बनाया गया है। जबकि बेलेट पेपर, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस का नोडल अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव सी.ई.ओ.जे.डी.ए तथा कम्युनिकेशन प्लान का नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एम.एल. मेहरा तथा शिकायत निवारण का नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक योजना एवं सांख्यिकी आर.डी. जहॉ को बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us