हमारा इंडिया न्यूज़ वार्ड में विकास कार्य कराने के लिए पार्षदों को 40-40 लाख रुपये देने पर निगमायुक्त ने सहमति दे दी है। निगमाध्यक्ष रिंकू विज ने बताया कि सभी पार्षदों की मांग एवं जन भावनाओं का सम्मान करते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ से चर्चा करते हुए नगर के सभी 79 वार्डों में वार्ड पार्षद की अनुशंसा पर प्रत्येक वार्ड में 40-40 लाख का फंड देने का आग्रह किया है। जिस पर निगमायुक्त ने त्वरित अधिकारियों की बैठक ली और प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यो के लिए 40-40 लाख देने की सहमति दी गई।
भाजपा पार्षदों ने नगर सरकार को घेरा-
इधर सड़कों की खराब हालात, पेयजल समस्या, प्रकाश व्यवस्था व सफाई कार्यों को लेकर भाजपा पार्षद दल ने नगर सत्ता को घेरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नगर निगम में विपक्ष की भूमिका में आई भाजपा निगमायुक्त से भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दलों ने निगमायुक्त से चर्चा में बताय कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही नगर निगम के अफसर मनमौजी हो गए हैं। शहर में जहां-तहां गंदगी का आलम है, डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। कहीं गंदा पानी आ रहा तो कहीं पाइपलाइन में लीकेज के कारण जनता को पानी ही नहीं मिल रहा। भाजपा पार्षद दल कहना है कि शहर में करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा पर भाजपा पार्षद तो दूर सांसद व राज्य सभा सदस्यों को भी उसमें आमंत्रित नहीं किया जा रहा है, उनकी अनदेखी की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया कि निगमायुक्त से पहली मुलाकात थी इसलिए उन्हें जनहित से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया गया है। साथ ही ये चेतावनी भी दी गई है कि यदि उक्त मुद्दों पर एक सप्ताह के भीतर चर्चा कर उचित निर्णय नहीं लिया गया जनहित से जुड़ी समस्याएं दूर नहीं की गई तो एक सप्ताह के बाद महापौर कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा।