हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुछम उपस्थिति भगवान हनुमानजी महराज स्वामी नरसिंह दास जी महाराज स्वामी ज्ञानेश्वरी दीदी पगलननंद जी रोहित महाराज देवेंद्र तिर्पडीसचिन देव महाराज अखिलेश त्रिपाठी संतोष शास्त्री अनूप देव योगेंद्र त्रिपाठी मैत्री दीदी कालीननन्द महाराज स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज हरिदास जी महाराज पुरुषोत्तम आनंद जी महाराज बृज नंदन जी महाराज रामजी शरण जी महाराज रामेश्वर दास जी रामानंद शहीद रामप्रसाद बिस्मिल के पौत्र राजबहादुर राजस्थान सिद्धपीठ सालासर के प्रधान पुजारी नरोत्तम जी महाराज सपरिवार उपस्थित थे
नर्मदा भक्त हाथों में भगवा ध्वज लिए नर्मदे हर के नारों के साथ पंचकोशी परिक्रमा कर रहे थे सभी को बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र का वितरण आश्रम से हुआ
पंचकोशी परिक्रमा हरे कृष्णा आश्रम से प्रारंभ होकर पंचवटी चौंसठ योगिनी धुआंधार कल्याण तपोवन विराट हस्पिस लामेटा घाट नाउ पारकर शनि मंदिर इमलिया दरवाजा न्यू भेड़ाघाट सरस्वती घाट पारिकर हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ
लामेटा घाट में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ सुख-दुख परिवार लमेटा घाट में श्रद्धालुओं का सहयोग किया किन्नर समाज के द्वारा मातृत्व प्राप्ति के लिए आश्रम में स्थल पर गोद भराई की रस्म किन्नर संतो के द्वारापूरी की गई साथ ही लोगों ने अपने मनोकामनाएं पूरी करने के लिए परिक्रमा मार्ग पर पत्थरो के अस्थाई मकान बनाकर अपनी भावनाएं प्रकट की
इस अवसर पर शरद अग्रवाल योगेंद्र दुबे नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल डॉक्टर शिव शंकर पटेल पंडित मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल मनोज गुलाब