बड़ी खबर: इतनी दिलेरी की एक स्कूल संचालक ने अभिभावक को कुत्ता कह कर किया संबोधित, इतना ही नहीं यह भी कहा की इस तरह की शिकायत करने वाला कुत्ता पागल हो गया है, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय की जनसुनवाई में एक अनोखे तरीके से समाजसेवी शिकायत करने पहुंचा, जिसकी अनोखी पोशाक इस दौरान सबके बीच में चर्चा का विषय बनी रही, इस संबंध में अनौखी पोशाक पहनकर आए समाजसेवी हेमन्त पटेल जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर अनोखे ढंग से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, वह अपने शरीर के ऊपर चैकेट के रूप में एक बैनर पहने हुए थे, जिसमें उन्होंने लिखा था कि जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी भ्रष्ट अधिकारी हैं, जिनको हटाते हुए शिक्षा विभाग को बचाया जाए, इस संबंध में उन्होंने बताया कि  जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा अवैध रूप से फीस बढ़ाने की शिकायत जबलपुर के प्रभारी शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी से की गई थी, जिसमें लोक शिक्षण संचनालय के हस्तक्षेप के बाद उपरोक्त शिकायत की जांच घनश्याम सोनी के द्वारा कराई गई, जिसमें जांच अधिकारी के द्वारा स्कूल को दोषी पाया गया तथा उसी संबंध में अनेक शिकायत घनश्याम सोनी को फिर से की, लेकिन घनश्याम सोनी स्कूल को व्यक्तिगत फायदा पहुंचाने की नियत से उनकी शिकायत पर कभी भी कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, उसके बाद उपरोक्त शिकायत को उनके द्वारा जबलपुर जिला शिक्षा समिति के कलेक्टर के समक्ष की गई।






अब इसके बाद अगले दिन स्कूल संचालक अखिलेश मेबेन ने संबंधित अभिभावक को अभद्र भाषा से भरा हुआ वाट्अप में मैसेज किया गया, जिसके बाद उन्होंने संबंधित मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के नाम की ओर उसमें उन्होंने बताया की उनका नाम हेमंत पटेल है तथा में मकान नंबर 830 संजीवनी नगर गड़ा गौतम जी की मडिया के पीछे गड़ा थाना अंतर्गत निवास करता हूं , कल मेरे द्वारा जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा जबलपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी की शिकायत आदरणीय कलेक्टर साहब जबलपुर से की गई थी , जिसका व्यापक मीडिया कवरेज मुझे मीडिया जगत से प्राप्त हुआ उससे बौखला कर आज सुबह अखिलेश मेबेन के द्वारा आज सुबह मेरे व्हाट्सएप क्रमांक 9893792000 पर मुझे कुत्ते से संबोधित करते हुए यह कहा कि कुत्ता पागल हो गया है , इससे पहले कि वह कोई और धमकी और गाली गलौज का प्रयोग कर पाते मैंने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया लेकिन उसी समय मेरे द्वारा बदतमीजी किए गए व्यक्ति के द्वारा भेजे गए स्क्रीनशॉट को ले लिया गया , क्योंकि उपरोक्त स्कूल को मेरी शिकायत पर अनुमानित लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान होना तय है , इसलिए उपरोक्त व्यक्ति मेरे खिलाफ या मेरी बेटी जो इन्हीं के स्कूल में पढ़ती है कोई भी नुकसान पहुंचा सकता है , अगर मुझ पर या मेरी बेटी पर किसी भी तरह का हमला या अन्य कोई हानिकारक कार्य किए जाते हैं तो इसकी पूर्ण जवाबदारी अखिलेश माबेन की होगी , कृपया कर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें ।





Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us