हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा रिश्ता है, जिसमें प्यार भी है और मीठी तकरार भी, इन दोनों को एक ही गाड़ी के दो पहिए कहा जाता है, पूरे परिवार का संतुलन इन दोनों की आपसी समझ पर ही टिका होता है, इन दोनों के बीच कायम प्रेम से ही जिंदगी की गाड़ी बिना रुके चलती रहती है,ऐसा ही कुछ उदाहरण इधर पर देखने को मिला है, दरअसल मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले अंतर्गत आने वाले बेदी नगर मदन महल क्षेत्र में रहने वाले एक नवयुवक विवाहित दंपत्ति ने समाज के सामने परिवार को पालने का एक ऐसा अनोखा उदाहरण पेश किया है, जिसमें दोनों नवविवाहित युवक युवती अपने परिवार यानी की स्वयं को और बच्चे को पालने के लिए ठेले के माध्यम से फुटपाथ पर कपड़े का व्यवसाय करते हुए संघर्ष भरी जिंदगी के साथ जीते हुए जीना इसी का नाम है का संदेश देने का काम करते हुए सभी को अपने पैरों पर खड़े होने का मैसेज दे रहे हैं और संघर्ष में कभी भी हताश और निराश ना होने की भी प्रेरणा समाज के उन वर्ग को दे रहे हैं जो की विभिन्न वजह से खुद को असहाय और कमजोर महसूस कराने लगते हैं, इधर पर यह दोनों पति और पत्नी अपने एक नन्हे से डेढ़ वर्ष के बच्चे के साथ और ठेले के माध्यम से फुटपाथ पर कपड़े का व्यवसाय करते हुए खुद का और अपने बच्चे का लालन पालन कर रहें और यह भी संदेश दे रहें हैं कि हमें किसी भी काम को करने के लिए शर्मिंदगी को सामने नहीं लाना चाहिए और परिवार को पालने के लिए हमें हर वक्त संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए, अंबर चोपड़ा ने बताया की उन्होंने प्रेम विवाह किया है और इधर वह प्राइवेट काम करते थे, लेकिन उससे उसका परिवार नहीं चल पा रहा था और उससे उनके बच्चे की बेहतर परवरिश भी नहीं हो पा रही थी व वह अपनी पत्नी को आगे भविष्य के लिए पढ़ा लिखा नहीं पा रहे थे, जिसके बाद उसने यह निर्णय लिया कि वह स्वयं का कुछ ऐसा कार्य करें की जिससे उसकी आमदनी भी अच्छी हो सके और वह अपने परिवार का बेहतर रूप से लालन-पालन कर सके, जिससे उसका बच्चा भी पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके, इसके लिए फिर उसने कपड़े का व्यवसाय शुरू किया और वह वा उसकी पत्नी मिलकर इस व्यवसाय में अपना समय देते हुए मिलकर बेहतर रूप से कार्य कर रहे हैं और उसकी पत्नी भी अपनी कॉलेज की पढ़ाई के कार्य के साथ-साथ उसके व्यवसाय में हाथ बटा रही है, जो कि समाज के सामने एक मिसाल है, जिनको देखकर एक शायर की शायरी याद आती है, सपने तुम देखो, साकार साथ में करेंगे, हर संघर्ष के साथ, मिलकर जीवन की नैया पार करेंगे, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल
पति पत्नी का वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक कीजिए