जबलपुर। नगर निगम अतिक्रमण शाखा में विगत दिनों जनता से जब्त किये गये समान की चोरी हुई थी उसमें अभी तक न तो अधिकारी/कर्मचारी पकड़े नहीं गये है और आज पुनः एक नई चौरी का ममला सामने आया जिसमें कि एक जब्त की हुई कार के चारों चक्के चोरी हो गये यह तो चोरी का मामला पता चल गया लेकिन न जाने पहले कितनी चोरी हो चुकी है, इसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल के नेता कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पाटी के पार्षदों ने अतिक्रमण शाखा का निरीक्षण कर जानकारी ली एवं चोरी के इस प्रकरण में जो भी अधिकारी / कर्मचारी संलिप्त है उन्हें कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई चुकि जबसे नगर निगम में कॉंग्रेस की सत्ता आई है पुरे नगर निगम में अराजकता की स्थिति बन गई है।
महापौर द्वारा जनता को दिये गये आश्वासन झूठे साबित हो रहे हैं। जनता के काढ़े कमाई की होली खेली जा रही है और दूसरी तरफ महापौर जी शहर में घूम-घूम कर अपना स्वागत वंदन करा रहे है। इस अवसर पर पार्षद महेश राजपूत, लवलीन आनंद, रेणु कोरी, राहूल साहू, मधुवाला राजपूत, अतूल जैन दानी, जितू कटारे, सोनिया सिंह, दमोदर सोनी, अशुल यादव, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया के साथ ही भारतीय जनता पाटी के सभी पार्षद उपस्थित थे