मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के उपलब्ध में सप्ताह भर आयोजित गतिविधियों के अंतर्गत कल बुधवार 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का प्रदेश स्तर पर शुभारंभ होगा। इस अवसर पर जिला मुख्यायल जबलपुर में भी विभिन्न आयोजन किये गये हैं।
जिला कार्यालय अधिकारी महिला एवं बाल विकास एमएल मेहरा के अनुसार लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ पर बुधवार 2 नवम्बर की सुबह 10 बजे जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चांडालभाटा दमोहनाका स्थित कोविड कंट्रोल रूम के समीप लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण होगा। इसी प्रकार सुबह 11 बजे मदन महल स्टेशन से कछपुरा पुल लिंक रोड का नामकरण लाड़ली लक्ष्मी के पथ के नाम पर किया जायेगा तथा इसका लोकार्पण होगा। इसी क्रम में शाम 6 बजे मानस भवन में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।