यह क्या, जबलपुर में हुआ अजब गजब का कारनामा, ऐसा कर दिया कमाल की सब हैं हैरान, अब यह वीडियो वायरल होने पर क्या दोषियों का होगा काम तमाम, देखिए यह वीडियो व खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर नगर निगम अंतर्गत आने वाले दीवान आधार सिंह वार्ड के अधारताल क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप से लेकर प्राचीन कालीन लक्ष्मी मंदिर तक बनाई गई सड़क इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है, दरअसल दीवान आधार सिंह वार्ड अंतर्गत आने वाले अधारताल तालाब से लगकर लक्ष्मी मंदिर तक कांक्रीट की सड़क का निर्माण किया गया है।



लेकिन निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने कुछ ऐसा कमाल कर दिया की सड़क से वाहन को अलग करवाएं बिना ही सड़क का निर्माण कर दिया गया और जितने क्षेत्र में सड़क पर वाहन खड़ा था, उतने क्षेत्र में सड़क को नहीं बनाया गया है, जिससे ठेकेदार के इस काम को देखकर वहां पर रहने वाले नागरिक और राहगीर आश्चर्य चकित हो रहें हैं कि हमारे इंडिया में किसी निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार इस तरह का काम कर जनता की सुविधा में कटौती करते हुए मोटा मोटा मुनाफा इस तरह का गोलमाल करके कमा रहें हैं, क्योंकि इस तरह के गोलमाल से होने वाले मुनाफे का हिस्सा संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को जाता है, इसलिए ठेकेदार के हर एक भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया जाता है, बताया गया है की आधारताल तालाब के पास स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से थाने का संचालन होता था और इस दौरान सड़क दुर्घटना व अन्य अपराधों के कारण छोटे से लेकर बड़े बड़े वाहनों की जप्ती कर उन्हें संबंधित अस्थाई थाने के पास खड़ा कर दिया था, इसलिए कबाड़ हो चुके जप्ति के ट्रक, इंजन व अन्य वाहन और उनकी सामग्री को अलग ही नहीं किया गया और सड़क का निर्माण कर दिया गया, जो की अधिकारी, कर्मचारी, इंजीनियर व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिली भगत को उजागर करता है, जिनकी सांठगांठ से इस तरह से अनिमियत्ताओं के बीच सड़क का निर्माण किया गया, अब नागरिक ऐसे अधिकारी, कर्मचारी व इंजीनियर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, अब देखने का यह विषय है की सोशल मीडिया में सड़क निर्माण का यह वीडियो वायरल होने के बाद शासन प्रशासन के द्वारा संबंधित ठेकेदार व दोषी इंजीनियर और अधिकारियों व निगरानी करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई होती है, अगर इस तरह का निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होगी, तो भविष्य में भी ऐसे निर्माण कार्य लगातार होते रहेंगे, इसलिए जरूरी हैं ऐसे दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो और अधूरी सड़क का निर्माण कार्य को पूरा करवाया जाए, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल 





 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us