बड़ी खबर: जबलपुर में किसान परेशान, नहीं हैं उन पर किसी का ध्यान, देखिए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। जबलपुर में खाद की किल्ल्त से किसान काफी परेशान हैं, जबलपुर के आसपास से काफी संख्या में किसान विपणन संघ के आफिस पहुँच रहे हैं, लेकिन उन्हें यहां से निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं, जिले में खाद न होने से अब किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं, अधिकारी किसानों को शीघ्र खाद उपलब्ध कराने की बात कह रहे हैं, जिसको लेकर कृषि विस्तार अधिकारी देवेंद्र कुमार नेमा का कहना हैं की रेल समस्या के कारण किसानों को खाद की समस्या हो रही है, एक दो दिन मे समस्या का समाधान होने पर खाद उपलब्ध करा दी जायेगी, इधर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी 15 नवम्बर को जबलपुर आगमन के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था की खाद की किल्ल्त नहीं है, एक दो दिन में रैक आ जाएगा तो किसानो को खाद मिल जायेगी,  खाद की दुकानों में लगी भीड़ ये बता रही है की उन्हें आज तक खाद नहीं मिल पायी है, आखिर खाद की किल्लत किस वजह से हो रही है ये समझ से परे है, देखिए हमारा इंडिया न्यूज से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट 






           

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us