हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तर पर वर्ष 2021.22 में आयोजित गतिविधियों के आधार पर जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल पुरुस्कार प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। ऐसे युवा मंडल जिन्होंने जागरुकता, खेलकूद, सांस्कृतिक, पर्यावरण, सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सेदारी दी है वे अपना आवेदन नेहरु युवा केन्द्र, जबलपुर के कार्यालय 1827 प्रेम नगर, गुलाटी पेट्रोल पंप के पास जबलपुर से प्राप्त कर 15 दिसम्बर तक जमा कर सकते है। आवेदन के लिए आवश्यक जानकारियां प्रतिपूर्ति आवश्यक है, जिसमें जो फ म्र्स एवं सोसायटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत हो, जिन्होंने वर्ष 2021.22 का लेखा परीक्षण ऑडिट कराया हो, पंजीकृत नियमावली हो, ऑनलाइन मंडल पंजीकृत हो, कार्य योजना, प्रगति प्रतिवेदन, फ ोटोग्रॉफ्स, अखबार कटिंग सहित आवेदन निर्धारित प्रपत्र 1 . पूर्ण तह भरकर स्पाइरल बाइंडिंग में जमा किया जाए।
जिला स्तर पर चयनित युवा मंडल को 25000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा, राज्य स्तर पर चयनित होने पर क्रमश: प्रथम 75000 रुपये, द्वितीय 50000 रुपये, तृतीय 25000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर क्रमश: प्रथम 300000 रुपये, द्वितीय 100000 रुपये, तृतीय 50000 रुपये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।