हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू का मध्यप्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आज जबलपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया । राष्ट्रपति बनने के बाद श्रीमती मुर्मू की मध्यप्रदेश की यह पहली यात्रा है । राष्ट्रपति लालपुर, शहडोल में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने प्रदेश की यात्रा पर हैं ।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू का आज दोपहर लगभग 12.15 बजे झारखंड की राजधानी रांची से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा डुमना विमानतल आगमन हुआ । विमानतल पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आगवानी की । डुमना विमानतल पर राष्ट्रपति का स्वागत जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकी ने किया । डुमना विमानतल पर करीब 10 मिनट रुकने के बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के साथ वायुसेना के हेलिकॉप्टर द्वारा शहडोल प्रस्थान किया ।