प्रदेश में सहकारिता समितियों के चुनाव करवाए जाय: आप

 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा सहकारिता विभाग मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में वर्षो से लंबित सहकारिता समितियों के चुनाव शीघ्र करवाने की मांग की है, इस संदर्भ में जबलपुर में कार्यकर्ताओ द्वारा एक बैठक आयोजित कर चुनाव नही करवाए जानें की स्थिति में किसानों के हित में जन आंदोलन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

 


मनीष शर्मा अध्यक्ष जबलपुर लोकसभा आम आदमी पार्टी ने बताया की वर्ष 2013 में सहकारिता समितियों के चुनाव करवाए गए थे जिसका कार्यकाल 4 वर्ष पूर्व समाप्त हो गया है, नियमानुसार वर्ष 2018 में चुनाव होने थे परन्तु मध्य प्रदेश सरकार जानबूझकर चुनाव नही करवा रही है।

 मनीष शर्मा ने बताया कि प्रदेश की हजारों सहकारिता समितियां प्रशासकीय अधिकारियों के भरोसे चल रही है जैसा कि अधिनियम में वर्णित है अधिकारियों को केवल साधरण कार्यों को करने के अधिकार है अतः बहुत से महत्वपूर्ण कार्य समितियों में नही हो पा रहे हैं जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

 बैठक में उपस्थित बृजेश चतुर्वेदी, राजेश वर्मा, सुधीर खरे, मधुबाला श्रीवास्तव, सुरेश कोस्टा, पंकज पाठक, नवीन पाठक, महोबिया जी, किशन लाल आदि कार्यकर्ताओ यह जानकारी दी की प्रदेश की सहकारिता समितियों से 50,00,000 किसान जुड़े हुए हैं जिनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, यदि सरकार हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लेती पार्टी किसानों के हित मे सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us