हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।भगवा मलन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन गुप्ता जी द्वारा जबलपुर शहर के कलेक्टर के अचानक तबादला होने पर विरोध दर्ज किया मीडिया से बातचीत के दौरान उनका कहना था कि जैसे ही नया ईमानदार अधिकारी शहर में आता है और शहर की तासीर को समझने में कुछ वक्त देता है उसके बाद उसकी ईमानदारी का यह अंजाम होता है कि अचानक उनका तबादला कर दिया जाता है जिससे पूरी तरह जनता को भुगतना पड़ता है शहर का विकास थम जाता है लगातार तीन साल में चार कलेक्टर को बदला गया सबसे बड़ी बात तो यह है कि कलेक्टर टी राजा जी जिनकी इमानदारी के चर्चे शहर में ही नहीं जबकि पूरे प्रदेश में है सिर्फ 7 माह के कार्यकाल में ऐसी कौन सी मुसीबत आन पड़ी की सरकार को उनका तबादला करना पड़ा आगामी चुनाव में फिर कुछ दिनों में यही सिलसिला जारी रहेगा इस सब भुगतना सिर्फ जनता को पड़ता है समय आ गया है जनता को एकजुट होकर रोड पर निकलना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसे कारनामे ना हो कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अवनीश अवस्थी भूमा रैकवार महासचिव डॉक्टर शैलेंद्र मशीन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका जी व शैलेंद्र और उनकी टीम मौजूद रही।