हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। शहर के मोहम्मद आसिफ ने विगत 5 व 6 नवंबर को दिल्ली में आयोजित इंडियन फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन आईएफबीए द्वारा मि. व मिस इंडिया स्पर्धा में जूनियर श्रेणी में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर गोल्ड मैडल हासिल किया है। इस स्पर्धा में देश भर से 650 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। एक्चुअल पॉवर न्यूट्रेशन द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया स्पर्धा बॉडीबिल्डिंग व फिटनेस चेम्पियनशिप एफिलेटेड आईएफबीए 2022 दिल्ली में 5 व 6 नवंबर को आयोजित की गई थी। जिसमें मोहम्मद आसिफ ने 68 किग्रा जूनियर श्रेणी में क्लासिक बॉडी रहें। बिल्डिंग श्रेणी का पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्हें इसके लिए गोल्ड मैडल व सर्टिफिकेट आईएफबीए के अध्यक्ष अतुल पाठक, उपाध्यक्ष अमित चौहान, सचिव प्रदीप तंवर ने प्रदान किया। शहर में गोहलपुर में रहने वाले मो. आसिफ के पिता स्व. मोहम्मद नई हैं। आसिफ ने गोहलपुर में ही स्थित अर्जन फिटनेस से अपना शरीर सौष्ठव निर्मित किया है। उनका शहर के युवाओं से कहना है कि वे अपना शरीर स्वस्थ्य रखें किसी भी तरह के नशे से दूर रहें।