हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। रक्तदान शिविर आज गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में युवा सेवा फाउंडेशन जबलपुर एवं करमेता ब्लड डोनर्स क्लब के माध्यम से शाही ठाठ स्टाफों द्वारा 22 यूनिट रक्तदान किया गया। समस्त समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया और कार्यक्रम को सफल बनाया। सहयोगी सदस्यों के रूप में पंकज खरे, तिलक गोटिया, नवीन जेठानी, पवन विश्वकर्मा, राहुल तिवारी, निलेश गुप्ता, विकास शुक्ला, प्रिया जैन, पूरब यादव, राहुल तिवारी, वसीम, डॉक्टर संजय असाटी, अजय घोष आदि लोग उपस्थित थे।
Tags
aajtak
abpnews
SONGNAMRATA MALLA
Top
whether update
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top