मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अंतर्गत शुक्रवार 4 नवंबर को जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम मानस भवन में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही भाग लेंगे तथा कुछ चयनित हितग्राहियों को मंच से ऋण स्वीकृति एवं वितरण पत्र का प्रदाय किया जावेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया जायेगा। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं यथा- स्वनिधि योजना, पीएमईजीपी योजना, पीएम मुद्रा योजना, सीएम पथविक्रेता योजना, आजीविका मिशन इत्यादि के हितग्राहियों को स्वीकृति एवं वितरण पत्र का प्रदाय किया जायेगा। इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जॉब फेयर भी आयोजित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों एवं संस्थानों में बेरोजगारों को प्लेसमेंट प्रदान कराया जायेगा। इस आयोजन में शासन की विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का प्रदाय भी विभागीय स्टॉल के माध्यम किया जायेगा।
बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार पाने का अवसर, कल होगा जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन
byDivyanshu vishwakarma
-
0