पानी में समा गई कार, जबलपुर के इस क्षेत्र में हुआ यह हादसा, देखिए यह वीडियो व खबर

 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।
नर्मदा ब्रिज गौर के पास स्थित एक नहर में उस वक्त हादसा हो गया जब एक अनियंत्रित कार जाकर नहर में समा गई, इस संबंध में कार चालक से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार वह रात्रि को नहर के समीप से आ रहा था, तभी उसके सामने से एक डंपर तेज रफ्तार से आता हुआ दिखाई दिया, जिसकी लाइट की वजह से उसे यह समझ में नहीं आया कि बाजू में नहर है, तो डंपर से बचाव करते हुए उसने गाड़ी को नहर में उतार दिया और वह दरवाजा खोलकर नहर में कूदकर अपनी जान को बचाया, जिसके बाद नहर में समाई कार को सुबह क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, हालांकि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, इस घटना से किसी भी प्रकार से कोई जनहानि की सूचना नहीं है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us