जबलपुर भी अजब गजब है, पहले तो कोई चीज बनती ही नहीं है, और चीज बन जाती तो उसके लाभ के लिए शहर के नागरिक तरसते हैं, यह है शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर उद्यान की कहानी

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में लगातार स्मार्ट सिटी के द्वारा किए जा रहे कार्य सवालों के घेरे में आ रहें हैं, अब हम आपको एक और ऐसे कारनामे से अवगत कराना चाहेंगे, जिसे जबलपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा कई करोड़ रुपए खर्च करके बनाया गया पार्क मात्र शोपीस बनकर रह गया है, क्योंकि पार्क को कई करोड़ रुपए की लागत से बना तो दिया गया है, लेकिन उसका शुभारंभ अभी तक नहीं किया गया, जिसका प्रमुख कारण किसी बड़ी शख्सियत से इस पार्क का शुभारंभ करना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से तैयार हुए पार्क का प्रारंभ आम नागरिकों के लिए नहीं हो पा रहा है और इस वजह से यह पार्क शोपीस बनकर रह गया है, विदित हो कि जबलपुर के हृदय स्थल सिविक सेंटर के पार्क में एक समय अव्यवस्थाओं का अंबार हुआ करता था और इसे विभिन्न दलों के लिए आंदोलन, प्रदर्शन और धरना स्थल का केंद्र बना दिया गया था, लेकिन अब जब पार्क आम नागरिकों के लिए सुंदर रूप में बनकर तैयार हो गया है और निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है, फिर भी इसे आम नागरिकों के लिए प्रारंभ नहीं किया जा रहा है, जिससे स्मार्ट सिटी व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह अंकित होता हुआ नजर आ रहा है, वहीं पार्क को बनते ही देरी हुई नहीं कि श्रेय लेने की भी होड़ मच चुकी है कि यह पार्क संबंधित जनप्रतिनिधि के द्वारा तैयार करवाया गया है, अब देखने का यह विषय है कि बनकर तैयार हुए सिविक सेंटर के इस पार्क की सौगात और इसे कब आम नागरिकों के नाम किया जाता है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us