मध्यप्रदेश _स्थापना_दिवस पर एक नवम्बर से सात नवम्बर तक आयोजित की जा रही गतिविधियों के अंतर्गत आज दूसरे दिन सांसद श्री राकेश सिंह ने दमोहनाका-दीनदयाल चौक मार्ग पर शिवनगर के समीप लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण किया । इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री कमलेश अग्रवाल, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा राजा टी एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ भी मौजूद थे । लोकार्पण समारोह में सांसद श्री सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ लाडली लक्ष्मी वाटिका में पौधारोपण भी किया ।