हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।शहर के एक समाजसेवी महेन्द्र जैन ने अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नि छाया जैन की स्मृति में एक अनूठा आयोजन करके समाज के सामने मिसाल पेश की है। इसके पहले महेन्द्र जैन ने अपनी पत्नि छाया जैन के निधन के उपरांत नेत्रदान करवाया गया था, जिससे कि दो पीडि़तों को रोशनी मिल सकी और अब उनके द्वारा उनकी समृति में बरेला में मेडिकल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम की मदद से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करीब 38 यूनिट ब्लड संग्रहित हो सका, जो पीडि़तों के काम आ सकेगा। रक्तदान शिविर में 30 पुरूष व 8 महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा रक्तदान शिविर में सुलेखा जैन ने रक्तदान करते हुए देहदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।