मां तुम ऐसी कैसी मां बन गई, तुमने आखिर मुझे नाले में फेंक कर क्यों मार डाला, मां तुम ऐसी नहीं हो सकती, ऐसा ही कुछ जबलपुर के इस क्षेत्र में हुआ, देखिए यह खबर व वीडियो

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।आखिर कोई मां कैसे इतनी निर्दई हो सकती है कि वह अपने लाल को इस तरह से फेंक कर नाले पर चली जाए, ऐसा ही एक निर्दई मां जिसकी किसी को खोज खबर नहीं है, उसकी एक घटना जबलपुर में घटित हुई है, जिसने अपने एक नवजात भ्रूण को जन्म देने के उपरांत रेलवे कॉलोनी इंदिरा मार्केट के समीप लोको तलैया के पास स्थित नाले में फेंक दिया, जब वहां के स्थानीय नागरिकों ने सुबह सुबह भ्रूण को देखा तो हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।



वहीं इस घटना से एक निर्दई मां की इस तरह की करतूत ने मातृत्व को कलंकित करने का कार्य किया है, सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित लोको तलैया क्षेत्र में बहने वाले नाले में सोमवार को एक नवजात शिशु का भ्रूण बरामद हुआ, पुलिस के अनुसार भ्रूण एक दिन के बच्चे का है, मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आवश्यक जांच प्रारंभ कर दी है, सुबह स्थानीयजनों ने जैसे ही नाले में नवजात शिशु को देखा तो तत्काल ही इसकी सूचना सिविल लाईन पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के भ्रूण को बाहर निकालकर देखा तो भ्रूण की सांसे नहीं चल रही थी, अंदाजा लगाया जा रहा है कि भ्रूण एक दिन पूर्व ही जन्मा था, हो सकता है अनैतिकता के तहत जन्मे बच्चे को उसकी मां द्वारा लोकलाज के चलते नाले में फेंक दिया होगा, वहीं पुलिस ने आसपास मौजूद सीसीटीवी के कैमरों के पतासाजी शुरू कर दी, लेकिन मौके पर आसपास कोई कैमरा न लगे होने के चलते पुलिस को जांच में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पुलिस के अनुसार सिविल लाईन अंधेरा पुल स्थित लोको तलैया के नाले में एक दिन के नवजात का भ्रूण मृत अवस्था में होने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पाया कि नाले के पास नवजात का भ्रूण पड़ा था, पुलिस ने भ्रूण के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है, आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है,  देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us