शहादत दिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, पीडि़त मानवता की सेवा का दिया संदेश

हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर। सिखों के नौवे गुरु, गुरु तेग बहादुर जी सरबंस दानी, जिन्होंने पूरा परिवार मानवता की रक्षा के लिए कुर्बान किया, उनका शहादत दिवस व्हीकल फैक्ट्री गुरुद्वारा में गुरु सिंह सभा, दिशा वेलफेयर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजित किया और इस दौरान उनकी शहादत उनके सिद्धांत को याद किया। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है। आततायी शासक की धर्मविरोधी और वैचारिक स्वतंत्रता का दमन करने वाली नीतियों के विरुद्ध गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक घटना थी। यह उनके निर्भय आचरण, धार्मिक अडिगता और नैतिक उदारता का उच्चतम उदाहरण था। वे शहादत देने वाले एक क्रांतिकारी युग.पुरुष थे। शिविर में व्हीकल फैक्ट्री के सिक्योरिटी ऑफि सर कर्नल रूपिंदर सिंह ने भी रक्त दान कर गुरु को याद किया। शिविर में सरबजीत सिंह नारंग, इलुविंदर सिंह, आर पी रावत, अजय चौधरी, गौरव मिश्रा, किशन मिर्ची, अर्चना शुक्ला, डॉ चनपुरिया व मेडिकल ब्लड बैंक टीम का विशेष सहयोग रहा।





Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us