जबलपुर में प्रथम वार एमएमए की इंटरनेशनल प्रतियोगिता सेकेण्ड इंडियन ओपन का आयोजन

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।दिनाक 2 से 4 दिसम्बर 2022 तक जबलपुर म.प्र. में प्रथम वार एम. एम. ए. की इंटरनेशनल प्रतियोगिता सेकेण्ड इंडियन ओपन का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें समूचे भारत के साथ साथ अन्य देशों के खिलाडियों को आमंत्रित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाडी एवं 50 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक अपनी भूमिका का निर्वाहन करेगें। 



प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को प्रमाण पत्र एवं पदक के अतिरिक्त 18 दिसम्बर को होने वाले फाईट ऑफ नाईट (FOK-5) हेतु चयनित करते हुए अनुबंधित किया जाएगा। वर्तमान में एमएमए खेल विश्वभर में सबसे प्रचलित खेल है इस खेल में समस्त युद्ध कलाएँ जसे बॉक्सिंग, कराते, जूडो, वूशु, कुश्ती एवं अन्य खेलों का समावेश रहता है। एमएमए फिटनिश का क्षेत्र हो या आत्मरक्षा हो हर क्षेत्र में सबसे कारगार कला है क्योंकि एमएमए का खिलाड़ी हर परिस्थिति में स्वयं को सुरक्षित रख सकता है। आज का युवा वर्ग चाहे महिला हो या पुरुष हो या बच्चे हो इस खेल में विशेष रूचि रखते हैं। वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय एमएमए आयोजनों में कई ओलिम्पक पदक विजेता खिलाड़ी इस खेल का अभ्यास करते है आर प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं निश्चय ही इस प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात जबलपुर में युवाओं में इस खेल के प्रति और रूचि जागृत होगी तथा भविष्य में कई खिलाड़ी जबलपुर शहर का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगें।

आयु एवं वजन वर्ग के अंतर्गत आयोजित होगी जिसमें प्रथम बार 8.

वर्ष से कम 10, 12, 14, 16 एवं 18 वर्ष से अधिक बालक एवं बालिकाएं भाग लेगें। म.प्र. एमएमए के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, सचिव श्री विकास शर्मा एवं संयोजक श्री हर्ष इंदू तिवारी व सह सचिव श्री नागेश राव द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग पर आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसके अंतर्गत उक्त आयोजन रजनीश सिंह की अध्यक्षता एवं संरक्षक महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं श्री अजय विश्वनोई विधायक पाटन के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।..

उक्त प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों भूपेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह ठाकुर, डॉ. प्रशांत मिश्र, पीटर जॉन, रामकिशोर सोनी, गौरैया यादव, दीपक विश्वकर्मा, संदीप यादव के द्वारा किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us