जबलपुर। प्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर आज सुबह शहर में विभिन्न स्थानों से स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी का समापन राजा शंकरशाह-कुँवर रघुनाथ शाह चौक पर हुआ । यहां आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान हुआ तथा लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डॉ जितेंद जामदार, विधायक श्री अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना इस अवसर पर उपस्थित रहे । जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डॉ जामदार एवं विधायक श्री रोहाणी ने कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को नशा मुक्त समाज बनाने तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई ।