जबलपुर आ रही है जया किशोरी, जानिए कब और कहां कितने दिनों के लिए होगा आयोजन, देखिए इस खबर में


हमारा इंडिया न्यूज (आपके साथ) मध्यप्रदेश/जबलपुर।  पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर कॉलोनी, मेडिकल स्थित बड्डा दादा मैदान में आगामी 9 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 


जाबालि ऋषि की तपोभूमि संस्कारधानी जबलपुर में प्रथम बार व्यास पीठ पर विराजित राधा स्वरूपा विश्वविख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता पूज्या जया किशोरी अपनी ओजस्वी ललित एवं रसमयी अमृतवाणी द्वारा कथा पियूष का रसास्वादन करायेंगी। श्रीमद् भागवत श्रवण करने हेतु आप सभी सादर आमंत्रित है।

दिनांक: 9 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 तक 

समय : दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक 

भंडारा : 16 नवम्बर 2022, समय 12 बजे से 

स्थान: बड्डा दादा ग्राउंड, डॉ. कॉलोनी मेडिकल कॉलेज स्वास्तिक ग्रेन्ड के सामने, जबलपुर आयोजक/संयोजक पं. प्रमोद तिवारी (वरिष्ठ समाज सेवी) (विधायक पश्चिम विधानसभा ). तरूण भनोत , जगतबहादुर सिंह अन्नू, पं. गौरव भनोत, आशा - डॉ. रवि माहेश्वरी पं. रोहित तिवारी  विशेष सहयोगी - आशुतोष माहेश्वरी, सत्येन्द्र पटैल हर्ष तिवारी, मनीष पटैल, शेखर सोनी दिनेश गुडडू तामसेतवार, अनुपम जैन आदि।

 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us