इस माह से होगी कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाएं, पढ़िए यह खबर

 


दिसंबर से कक्षा नवमीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के लिए पर्चा बनाने की जिम्मेदारी संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को सौपी है। कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा का पर्चा संयुक्त संचालक और नवमीं और दसवीं की परीक्षाओं का पर्चा जिला शिक्षा अधिकारी विशेषज्ञ शिक्षकों से तैयार करवाएंगे। विभाग ने अफसरों से कहा है कि ख्याल रखे कि हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यार्थियों के लिए पर्चा बनवाया जाए।

विभाग ने प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए 9 नवंबर से 28 नवंबर तक का समय तय किया है। इस अवधि में पर्चा तैयार करने की पूरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। ज्ञात हो कि कक्षा नवमीं से 12वीं की छमाही परीक्षा एक दिसंबर से आठ दिसंबर के मध्य हो रही है।

ये है निर्देश-

संयुक्त संचालक 11वीं और 12वीं के सभी विषयों के माध्यमवार पर्चा तैयार करवाएंगे।

संभाग स्तर पर हर जिले में 11वीं और 12वीं परीक्षा के दो सेट में पर्चा योग्य और अनुभवी शिक्षक तैयार करे। इसमें माशिमं के

ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार हो।

उत्कृष्ठ विद्यालयों से प्राप्त प्रश्न को स्कूल लेकर उसकी फोटो कापी विद्यार्थियों की संख्या के मुताबिक करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us