हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर।दिनांक 05.11.2022 से 12.11.2022 तक दिल्ली में आयोजित होने वाली 32 वी अखिल भारतीय लाल बहादुर शास्त्री हॉकी प्रतियोगिता हेतु पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर के श्री हसन अली को एम्पायर नामित किया है। लाल बहादुर शास्त्री प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। साथ ही साथ इस प्रतियोगिता में हिन्दुस्तान के नामी खिलाड़ी जिन्होनें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर न केवल हिन्दुस्तान का नाम रोशन किया वरन् हॉकी को एक नई पहचान दी वे सभी भाग ले रहे है।
उक्त प्रतियोगिता के सफल व सुचारु रुप से संचालन हेतु हॉकी इंडिया, नई दिल्ली द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में पदस्थ श्री हसन अली को एम्पायर नामित कर पश्चिम मध्य रेल को गौरवान्वित किया है।
श्री हसन अली के इस स्वर्णिम उपलब्धि पर पश्चिम मध्म रेल के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता, ड़ॉ राकेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष-पमरे खेलकूद संघ, श्री विवेकशील-मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर, श्री ड़ॉ आशुतोष गर्ग, महासचिव-पमरे खेलकूद संघ, श्री कार्तिक चौहान, कोषाध्यक्ष-पमरे खेलकूद संघ, पमरे जबलपुर, सुश्री मधु यादव अर्जुन अवॉर्डी हॉजी सैय्यद हैदर अली, कंचन यादव, आशीष यादव, अजय मार्को, अशरफ अली, एशली दास, एल्विन सुशील कुमार, ड़ॉ रमेश शुक्ला, ड़ॉ विशाल बन्ने, औंकार दुबे, आरिफ अली, असलम अली, अफसर अली, लायन पप्पी खान, एवं समस्त खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाईयॉ व भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।