अगर आप भी यह नहीं जानते हैं तो इसे जल्दी से सीख, कभी भी हार्ट अटैक आने पर आप इस तरह से बचा सकते हैं जान, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मथुरा। सूझ-बूझ और आरपीएफ की मदद से ट्रेन में यात्रा कर रहे पति को हार्ट अटैक होने के बाद भी पत्नी ने जान बचा ली। हालत ठीक होने पर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर पति के स्वास्थ्य में सुधार है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम सुपर फास्ट एक्सप्रेस जैसे ही जंक्शन पर पहुंची, कोच बी-4 में सफर कर रहे केरल के नीलेश्वर, केसरगोड निवासी 67 वर्षीय केशवन को हार्ट अटैक आ गया। साथ मौजूद पत्नी दया उन्हें लेकर जंक्शन पर उतर आई। यात्रियों की भीड़ देखकर आरपीएफ के सिपाही अशोक कुमार भी पहुंच गए। मामला हार्ट अटैक का जानते ही सिपाही ने पत्नी दया को मुंह से सांस देने की क्रिया करने को कहा। पत्नी ने मुंह से सांस दी और सिपाही ने यात्री के सीने को दबाया। कुछ देर बाद हालत में सुधार आ गया। यहां से यात्री को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से कृष्णा नगर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि यात्री की तबीयत बिगड़ने की जानकारी लगते ही आरपीएफ उसकी जान बचाने में जुट गई थी।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us