जबलपुर। आम आदमी पार्टी एवं एसडी नृत्य अकादमी के सौजन्य से शास्त्री नगर स्थित होटल सत्य रक्षा में नवरात्रि के अवसर पर एक उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए डॉ नीलिमा सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। जिसमें विभिन्न सम्मानितजन भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर नीलिमा सिंह का सादर सत्कार भी किया गया व श्रीमती सिंह ने सहभागी जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया ।