घर घर दिवाली, घर घर खुशहाली का इस संस्था ने दिया संदेश, पढ़िए यह खबर

 

जबलपुर। हर घर दीपावली अभियान के तहत गरीब परिवारों के घर तक मिठाई, नमकीन, दिया, तेल, बाती और फुलझड़ी के पैकेट पहुँचाने आज दोपहर कलेक्ट्रेट से विधायक अशोक रोहाणी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने वाहनों को रवाना किया । दीपावली पर गरीबों के घर भी रोशन हों और वे भी दीपावली की खुशियाँ मना सकें इस मूलभावना के साथ राज्य आनन्दम संस्थान के इस अभियान के तहत जबलपुर जिले के चिन्हित क्षेत्रों में लगभग एक हजार गरीब परिवारों को मिठाई, नमकीन, फुलझड़ी, दिया और तेल बाती के पैकेट प्रदान किये जा रहे हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us