जबलपुर आए केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी व कांग्रेस को लेकर दिया यह बयान, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का जबलपुर आगमन हुआ, इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा की जबलपुर से हो सकती है live with nature अभियान की शुरुआत, उन्होंने कहा की पर्यटन के क्षेत्र में नया कॉन्सेप्ट है live with nature, आपको बता दें कि maxico और Indonesia के कॉन्सेप्ट को भारत में लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है , वहीं उन्होंने बताया की G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए बड़ा अवसर है, उन्होंने कहा की ऐतिहासिक होगा महाकाल लोक के लोकार्पण का कार्यक्रम, इसके अलावा चर्चा में उन्होंने राजस्थान की सियासी उठापटक पर कहा कि राजस्थान में अस्थिर सरकार चल रही है, 92 विधायकों के इस्तीफ़े के बाद आख़िर कैसे सरकार चल रही यह समझ से परे है, सरकार के दो ख़ेमों में बंटने से राजस्थान में विकास कार्य ठप्प हो गया है,वहीं उन्होंने कहा की राहुल गाँधी ने अपनी यात्रा का नाम ग़लत रखा है,आज हर क्षेत्र में भारत मज़बूत हो रहा, उन्हें तो टूटती कॉग्रेस को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट 



केंद्रीय संस्कृति एवँ संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के जबलपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा धन्वंतरि नगर चौक में उनकी अगवानी कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा भारतीय संस्कृति कितनी महान है इसी झलक हमारी संस्कृति में दिखती है और प्रसन्नता की बात है जी-20 सम्मिट में भी भारत की संस्कृति के विषय का एक सत्र शामिल होगा और उसमें हम पूरी दुनिया को अपनी संस्कृति से परिचित कराएँगे। आज जबलपुर में भी नर्मदा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमो में हमारी संस्कृति के विभिन्न रूप देखने मिलेंगे।

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा हमारे लोकसभा के मुख्य सचेतक एवँ जबलपुर के साँसद श्री राकेश सिंह जी के आमंत्रण पर यहाँ नर्मदा महोत्सव के निमित्त आना हुआ है और कार्यकर्ताओं ने जो अभूतपूर्व स्वागत किया उसके लिए आभारी हूँ।

इस अवसर पर नगर महामंत्री पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, अभय सिंह ठाकुर, अंजू भार्गव, डिम्पी विश्वकर्मा, लालू यादव, रविन्द्र पचौरी, श्रीकान्त साहू,सोनू बचवानी,  युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर, महामंत्री ईशान नायक, महाराणा प्रताप मंडल से अनुराग राहुल साहू, प्रदीप पटेल, राजीव बेंटिया, पार्षद जीतू कटारे, सुनील पूरी गोस्वामी, अभय नायक आदि ने स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us