हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।नन्ही नन्ही देवी स्वरूपा आप जो यह दो बच्चियों को देख रहे हैं, इस तरह से इन्होंने श्रृंगार कर व लहंगा चोली को पहनकर देवी मां का रूप नवरात्रि के पावन अवसर पर धारण किया है, जिनका वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इनकी नटखट सी अदाएं सभी को भा रही हैं, जो देवी के रूप में सभी को आकर्षित कर रही हैं, जिनका यह सुंदर सा नृत्य व देवी स्वरूप ऐसा लग रहा है, जैसे मानो साक्षात नन्ही नन्ही कन्याओं के रूप में देवी माता रानी आ गई हो, आपको बता दें कि यह वीडियो मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले अंतर्गत आने वाले अधारताल क्षेत्र के प्रमोद कुशवाहा की 4 वर्ष की बेटी मौली कुशवाहा व उनके छोटे भाई प्रतीक कुशवाहा की ढाई वर्ष की बेटी निष्ठी कुशवाहा है, जिनकी यह अदाएं सब को भा रही हैं, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल
देखिए यह वीडियो