हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/ जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई । मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं।
मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में दिनॉक 14-10-22 के सुबह 6 बजे से आज दिनॉक 15-10-2022 को सुबह 6 बजे तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा नशे के कारोबारियों पर दबिश देते हुये अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर 97 लीटर कच्ची, 834 पाव देशी/अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी ने बताया कि दिनांक 14-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शाहीनाका निवासी सोनू केवट अपने मकान के पीछे खुली जगह में शराब रखकर बेच रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा सोनू केवट के मकान के पीेछे खुली जगह में 2 बोरी रखी दिखी पास में सोनू केवट खड़ा था जो पुलिस को देखकर भाग गया। मौके पर मिली दोनों बोरियों केा चैक करने पर 315 पाव देशी शराब कीमती लगभग 17 हजार 500 रूपये की रखी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी की तलाश की जो नहीं मिला आरोपी सोनू केवट के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - अवैध देशी शराब जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक हरगोविन्द, आरक्षक सचिन, अश्वनी, संतोष की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी घमापुर उप निरीक्षक चंद्रकांत झा ने बताया कि दिनांक 14-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हजारी सिंधी की दुकान के पीछे बने खण्डर में साजन रजक प्लास्टिक की बोरियों में भारी मात्रा में शराब रखे बेचने की फिराक में खड़ा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई हजारी सिंधी की दुकान के पीछे बने खण्डर में रोड किनारे पर लगे बल्ब की रोशनी में एक व्यक्ति प्लास्टिक की 2 बोरियां रखे दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम साजन रजक उम्र 45 वर्ष निवासी हजारी सिंधी की दुकान के पीेछे शुक्ला होटल बताया दोनों बोरियों केा चैक करने पर 315 पाव देशी शराब कीमती लगभग 17 हजार 750 रूपये की रखी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक के.के.पाण्डे, गनपत सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष की सराहनीय भूमिका रही।
थाना पाटन अन्तर्गत चौकी नुनसर में दिनंाक 14-10-22 की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि करारी वेयर हाउस के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़ा है सूचना पर चौकी नुनसर एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा एक व्यक्ति खाकी रंग के 2 कार्टून में कुछ लिये खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम बालमुकुन्द यादव उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना कटंगी बताया, जिसके पास रखे कार्टूनों को चैक करने पर दोनों कार्टूनों में 95 पाव देशी शराब रखी मिली। आरोपी के कब्जे से 95 पाव देशी शराब एवं शराब बिक्री के 5 हजार 800 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका-आरोपी केा अवैध शराब के साथ पकड़ने में नुनसर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, आरक्षक गगन, अभिमन्यू एंव क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र बिलौहा, धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल गौतम, मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।