भगवा मलन संघ ने सौपा ज्ञापन, त्यौहारों पर बंद हो हेलमेट चेकिंग के चालान कार्यवाही, पढ़िए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज(हर पल हर खबर)जबलपुर। शहर में त्यौहारों का मौसम सर पर है ऐसे में जनता बाज़ारों पर उमड़ती नज़र आ रही है। लेकिन बीते कुछ दिनों से शुरू हुई हेलमेट चेकिंग और चालानी कार्यवाही से आम जनता न केवल दुखी हुई है बल्कि उनके त्योहारों का मज़ा भी खराब होने लगा है। त्यौहारों पर हो रही चालानी कार्यवाही का विरोध दर्ज कराते हुए भगवा मलन संघ के कार्यकर्ताओं ने उक्त कार्यवाहियों को त्योहार तक स्थगित किए जाने की मांग की है। संगठन ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम एक लिखित पत्र जबलपुर कलेक्टर को सौपा है। उनका कहना है कि शहर में जिस तरीके से हेलमेट न पहनने के विरोध में चलानी कार्यवाही की जा रही है।इससे शहर की पूरी जनता बुरी तरह बेहाल और परेशान हैं जबकि शहर के हर एक व्यक्ति को जानकारी प्राप्त है कि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हाईवे पर होती हैं ना कि शहर के अंदर। पूरा शहर सड़कों के ना होने पर गड्ढों में तब्दील हो चुका है आए दिन खराब सड़कों की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जहा सरकार और जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए, वही ऐसे मुद्दों को पीछे छोड़ते हुए हेलमेट के नाम पर लाखों रुपए जनता से वसूले जा रहे हैं।भगवा मलन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने मांग की है कि वसूली को तुरंत रोका जाए। उन्होंने कहा की हिंदुओं के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली में जहां लोग अपनी परिस्थिति के अनुसार अपने परिवार की खुशियां बटोरने घर से बाहर खरीदी करने निकल रहे हैं वही उनका चालान काट दिया जाता है जिससे उनकी खुशियां दुख में बदल जाती हैं यदि सरकार जनता का इतना भला ही चाहती है तो चालान काटने की वजह उन्हें हेलमेट लेने के लिए प्रोत्साहित करें और सर्वप्रथम शहर की सड़कों को गड्ढों से मुक्त कराया जाए उसके बाद किसी अन्य प्रकार के नियमों को लागू किया जाए ।संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वे हर चेकिंग पॉइंट पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।जिसकी जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us