कचरा जलाने को लेकर हुआ विवाद, हुई जमकर मारपीट,मदन महल थाना क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र में पटेल मोहल्ला खेरमाई मंदिर कैंपस में रहने वाले सुमित पटेल ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं, 24 अक्टूबर की रात्रि करीबन 11:45 बजे की बात है, वह अपने मकान के सामने  फटाखे का कचड़ा एकत्रित कर उसे जला रहा था, तभी अचानक दो लोग विक्की सोंधिया और अनिकेत पटेल आये और कहने लगे की यहां कचरा क्यों जला रहे हो, तो उसने कहा की वह अपने घर के सामने कचरा जला रहा हैं, तुम लोगों को क्या आपत्ति है, तो दोनों गंदी गंदी गालियां देने लेगे, तब उसने गालियां देने से मना किया, तो विक्की सौधिया व अनिकेत पटेल ने अपने दोस्त विक्की पटेल, मनीष पटेल, आकाश पटेल व अन्य लड़के भी आ गये और सभी ने उसके साथ मारपीट करने लगे, झगड़े की आवाज सुनकर उसके बड़े पापा जगदीश प्रसाद पटेल व उनका लड़का यशवंत पटेल एवं उसके छोटे ताऊजी बलराम पटेल उसे बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की गयी, जिससे उसके सिर, बायी आंख के नीचे, छाती, सीधे हाथ में चोंट आई है एवं उसके बड़े पापा जगदीश प्रसाद पटेल, यशवंत पटेल, व बलराम पटेल को भी चोंटे आई जिसको लेकर पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मारपीट करने वालों के संबंध में आवश्यक जांच करते हुए उनकी तलाश कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us