हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नवरात्र पर्व पर अगर आप माता रानी के दर्शन के लिए घर से निकल रहे हैं, तो सावधानीपूर्वक अपने घर की सुरक्षा के लिए किसी एक सदस्य को घर में रोककर जाएं, क्योंकि चोरों की नजर सूने मकानों पर है और वह सूना मकान देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहें हैं, हाल ही में अधारताल थाना अंतर्गत एक परिवार के घर चोरी की घटना सामने आई है, जानकारी के अनुसार जयप्रकाश नगर अधारताल निवासी अनिल कुमार मालवी ने शिकायत में बताया कि बीती रात लगभग 8 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर दुर्गा जी देखने के लिए गए हुए थे, रात लगभग 12 बजे जब वह लौटकर आए तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, वहीं अंदर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे उन्हें चोरी की घटना का अंदेशा हुआ, पीड़ित ने इसके बाद तत्काल में थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखा करधन, गुच्छे, हार, बेंदी सोने की अंगूठी, बाले सोने के, चांदी की पायल, सोने की चेन समेत लगभग 3 हजार नगद चोरी कर लिए है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल