रोंगटे खड़े कर देगा यह वीडियो, अगर मजबूत दिल वाले हो तभी देखिए यह वीडियो

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश।मध्यप्रदेश के दमोह जिले अंतर्गत आने वाले दमोह के खली के नाम से फेमस बद्री विश्वकर्मा ने दमोह के घंटाघर चौक राय तिराहा में नवरात्रि के पावन पर्व के उपरांत देवी प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस के दौरान हैरतअंगेज कारनामे को दिखाकर सभी के होश उड़ा दिए, जिनके कारनामे को देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए, दमोह के खली ने जब बंद आंखों से यानी की आंखों में पट्टी लगाकर हाथ में हथोड़े से एक युवक के चारों तरफ रखें गए नारियल को फोड़ रहे थे, जिसको देखकर हर कोई दहशत में था और सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे कि आखिर कैसे यह नारियल को बंद आंखों से हथौड़े से फोड़ रहे हैं, लेकिन उनके इसी हैरतअंगेज कारनामे ने सभी को हैरत में डालते हुए उन्हें और लोकप्रिय बना दिया, बताया गया है कि दमोह के खली बद्री विश्वकर्मा के ऊपर प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त  हनुमान जी की असीम कृपा है और जिनकी ही कृपा से वह कभी ट्यूबलाइट को छाती से फोड़ लेते हैं, तो कभी बालों से गाड़ियों को खींचते हैं, और कभी अपनी छाती पर चीप के मोटे मोटे दासे रखकर उसे हथौड़े से तुड़वाते हैं, और कभी हाथ से नारियल को फोड़ देते हैं, ऐसे एक नहीं बल्कि कई इनके हैरतअंगेज कारनामे हैं, जो सभी के दिल को दहला देते हैं।



https://youtu.be/zi5MiXOSmSs

वहीं बताया गया है कि अब खली ग्रुप का आगामी कार्यक्रम मुंबई से टेलीविजन के माध्यम से प्रसारित होगा, जिसमे खली ग्रुप एक नए अंदाज में अपने हैरतअंगेज कारनामें दिखाकर मध्यप्रदेश व दमोह का नाम रोशन करेंगे, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us