मैहर में हर दिन उमड़ रहा है दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब, देखिए यह खबर

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश।सतना मैहर में दिन रविवार नवरात्रि के सप्तम दिवस पावन पर्व पर त्रिकूट पर्वत पर विराजमान जगत जननी मां शारदा देवी मंदिर धाम में दर्शनार्थी श्रद्धालु भक्तजनों का सैलाब फूट पड़ा लगभग 5 लाख से भी अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने सुगमता से मैहर मां शारदे का दर्शन लाभ प्राप्त किया।


भारत के कई राज्यों में मौजूद मां शारदे के श्रृदालु भक्तगण जो पिछ्ले कोविड19 लाकडाउन के वजह से दर्शन करने को मजबूर थे पूरा 2019, 20, 21 यूं ही कोरोना में चला गया, शायद इसीलिए आज अधिकार संख्या में भक्तगणों ने माता के मंदिर में हाजरी लगाई और माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। 


वैसे तो यहां सामान्य दिनों में भी भक्तों का आना जाना लगा रहता है। परन्तु इस नवरात्रि अक्टूबर 2022 कोविड19 से कुछ राहत के बाद आज नवरात्रि सप्तमी दिवस रविवार को जबरजस्त श्रद्धालुओं का सैलाब फूट पड़ा। भारी संख्या में युवा वर्ग ने भी माता की भक्ति के प्रति आस्था दिखाई है।


जय मां शारदे🙏


#पॅं_आशीष_कुमार_शुक्ला #मैहर_माॅं_शारदा_देवी_मंदिर

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us