पैरामेडिकल कॉलेजों के विरूद्ध दर्ज करायें एफ आईआर: कलेक्टर

 

जबलपुर। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने जिले में स्थित उन सभी पैरामेडिकल कॉलेजों के विरूद्ध एफ आईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं जहां पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के मामले में अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पैरामेडिकल कॉलेजों से राशि की वसूली हेतु आरआरसी जारी की जाये तथा वसूली न हो पाने की स्थिति में उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जाये। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आज बुधवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में पैरामेडिकल कॉलेजों को स्वीकृत पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति की चल रही जांच में अभी तक हुई प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर शेरसिंह मीणा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों के निराकरण में सितम्बर माह की ग्रेडिंग में जबलपुर जिले को पहला स्थान प्राप्त होने पर सभी विभागों के जिला अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि को निरंतर बरकरार रखने के लिए आवेदकों की संतुष्टि के साथ शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के तहत आयुष्मान भारत योजना, खाद्यान्न पर्ची, भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल श्रमिकों के पंजीयन से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने तथा इनकी दिन.प्रतिदिन की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहें। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्राप्त प्रत्येक आवेदन को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज करने तथा उनका शत.प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दियेए साथ ही अभियान के तहत प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासकीय योजनाओं का लाभ देने की हिदायत भी दी। बैठक में सीएम राइज स्कूलों में बसों के शीघ्र संचालन प्रारंभ करने की बात कही गई। साथ ही निजी स्कूलों में संचालित बसों की तकनीकी रूप से वर्तमान स्थिति की जांच करने के निर्देश दिये गये। जिले के बड़े निजी स्कूलों में संचालित बसों की तकनीकी जांच हेतु कार्यशाला का आयोजन करने जिला शिक्षा अधिकारी एवं आरटीओ से कहा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us