हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक रानीताल स्थित पार्टी के कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें सहकारिता के क्षेत्र में और क्या बेहतर कार्य किए जा सकते हैं, इस संबंध में पदाधिकारियों से चर्चा की गई, वहीं सहकारिता चुनाव के संबंध में भी बैठक के दौरान जरूरी रणनीति तैयार की गई, बैठक में जबलपुर संभाग के प्रभारी देवी दीन दुबे के मार्गदर्शन में मंडल और पार्टी स्तर पर प्रकोष्ठ को गठित करने का दिशा निर्देश दिया गया, बैठक के दौरान जिला संयोजक हरिओम शर्मा, सह संयोजक पुरुषोत्तम गुप्ता, दुर्गेश शाह, राजेंद्र चौधरी, विनोद मंगलानी, दीपक शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल।
Tags
Report- Divyanshu Vishwakarma
shivrajsingh
Top
को
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top