चैतन्य देवियों की मनोरम झाकियों को देखकर लगा मानों धरती पर देवियां प्रकट हो गई हो, आप भी दर्शन कीजिए


 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।
राजयोग के द्वारा होता है तन और मन  का नियंत्रण, 
ब्रह्माकुमारीज,  शिव स्मृति भवन भवरताल जबलपुर, उपरोक्त उद्गगार ब्रम्हाकुमारी भावना बहन ने ब्रह्माकुमारीज शिव स्मृति भवन भवरताल जबलपुर के सभागार में दिए, चैतन्य देवियों की झांकी का दीप जलाकर शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये आपने कहा कि राजयोग का अभ्यास हमारे मन की अशुद्धियो को सहजता से परिवर्तन कर शक्तिशाली बनाता है कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपास्थित भ्राता सतपाल सिंग पटेल , मुख्य अभियंता ( स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ) म प्र पवार ट्रांस, कं,ने राजयोग के इस अद्भुत अभ्यास की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए कहा कि ये बहनो की तपस्या का ही प्रभाव है कि ये ऐसी जड़ता को धारण किये हुए है। कार्यक्रम में भ्राता अभय जैन, डॉक्टर एस एस ठाकुर, बहिन राधा सोनी, श्रीमती  सुनीता पटेल आदि उपस्थित रहे। ये चेतन्य झाकिया 5 अक्टूबर तक लोगो के दर्शनार्थ आयोजित की गई हैं । बी के भावना बहिन जी ने सभी नगर वासियों से चैतन्य  झांकी के दर्शन करने की अपील की है l 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us