हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर देवी प्रतिमाओं को देखने के लिए लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है, वहीं विजयदशमी के अवसर पर भी हजारों लाखों की संख्या में दशहरा पर्व और विभिन्न झांकियों को चल समारोह में देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु घर से दर्शन के लिए पहुंचे, वहीं इस बीच सोशल मीडिया में ऐसे युवकों का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जो पुंगी को बहुत जोर शोर से बजा कर श्रद्धालुओं को परेशान करने का काम कर रहे थे, ऐसे युवकों को पुलिस ने चिन्हित कर उन्हें पकड़कर जो दूसरों के कानों के पास पहुंचकर पुंगी बजा रहे थे, पुलिस ने उन्हें अच्छे से सबक सिखाया और वही पुंगी उनके साथियों से उनके कानों पर बजवा कर उनसे उठक बैठक लगावाकर उनको समझाइश दी और दोबारा ऐसी हरकत न करने की भी हिदायत दी, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल
Tags
aajtak
abpnews
amritmahotsav
Top
TRAIN
whatsapp
whether alert
whether update
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top