शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लगे बैनर पोस्टर हटाने की हुई कार्यवाही, देखिये यह खबर

 

जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार आज भी अतिक्रमण शाखा के द्वारा शहर के चारों तरफ अलग-अलग टीमों को लगाकर अधारताल से सुहागी मार्ग, दमोह नाका चौक, दीनदयाल बस स्टैंड चौक, अंध मुक्त बायपास, धनवंतरी नगर चौराहा, पिसंहारी मडिया, अग्रसेन चौराहा, ग्वारीघाट रोड, व शहर के अन्य क्षेत्रों में अवैध बैनर पोस्टर तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्यवाही में उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर, दल प्रभारी राजू रैकवार, अनंत मिश्रा, बृज किशोर तिवारी, एहसान खान, वीरेंद्र मिश्रा, लक्ष्मण कोरी, मुकेश पारस, नरेंद्र कुशवाहा तथा अतिक्रमण की टीम के सदस्यों ने बताया कि  स्वच्छता अभियान क तहत् यह कार्रवाई की जा रही है, जो निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आज लगभग 100 से अधिक अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टर को भी अभियान चलाकर हटाने की कार्रवाई की गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us