अब इस क्षेत्र के नागरिकों को मिली यह सौगात, कराया भूमिपूजन, पढ़िए यह खबर

जबलपुर । शहर में विकास कार्यो की शृंखला लगातार जारी है। आज 16 अक्टूबर को भी महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी ‘‘इन्दू’’ और वार्ड पार्षद सत्येन्द्र चौब के द्वारा पनागर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 73 में अनेक सड़कों के निर्माण के लिए नन्हीं परियों से भूमिपूजन कराकर निर्माण कार्यों को प्रारंभ कराया गया। 


महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी ‘‘इन्दू’’ एवं वार्ड पार्षद सत्येन्द्र चौबे ने भूमिपूजन के संबंध में बताया कि नागरिकों को 92 लाख 33 हजार रूपये की लागत से बनने वाले एम-30 सीमेंट क्रांक्रीट सड़कों के निर्माण की सौगात भूमिपूजन कर दी है। भूमिपूजन के अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, विधायक सुशील तिवारी ‘‘इन्दू एवं वार्ड पार्षद सत्येन्द्र चौबे ने यह बताया कि वार्ड क्रमांक 73 में करमेता आर.टी.ओ. आफिस के सामने शारदा नगर में मनोकामना किराना से ए.के. गुप्ता जी के घर तक, बी.पी. ठाकुर के घर से बसंत के घर तक, अन्नू चौधरी के घर से राजकुमार सिंह के घर तक, अखिलेश शुक्ला के घर के बाजू से मुरलीधर पटैल के घर तक एवं राठौर किराना से राजकुमार सिंह के घर तक, रिक्की लाल रजक के घर से कृष्णकांत प्यासी के घर तक तथा रूपाली स्कूल के सामने से तिवारी आटा चक्की तक एम-30 सीमेंट क्रांक्रीट सड़क, लम्बाई 850 मीटर एवं चौड़ाई 3 मीटर, इसी प्रकार चमन नगर में मोडल टाउन के बाजू से हनुमान मंदिर तक एवं रोहनी जी के घर होते हुए राजकुमार जाटव के घर तक तथा दादा बाई के घर से शासकीय प्राथमिक शाला चमन नगर तक एम-30 सीमेंट क्रांक्रीट सड़क लम्बाई 400 मीटर एवं चौड़ाई 3 मीटर, का निर्माण किया जायेगा। रोड़ निर्माण का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, शीघ्र ही उच्च गुणवत्ता एवं तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर सम्माननीय नागरिकों को समर्पित की जायेगी। इससे एक ओर यातायात व्यवस्था सुगम होगी वहीं दूसरी ओर नागरिक सुरक्षित भाव से सड़क पर आवागमन कर सकेगें। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा समान भाव से सभी विधानसभा क्षेत्रों के वार्डो में अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य कराये जायेगें। उन्होंने बताया कि विकास कार्यो को गति दी जा रही है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी। भूमिपूजन के मौके पर लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी मनीष पटैल, एवं गणमान्य नागरिकगण आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us