वोकल फॉर लोकल स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभाने वाली इशिता विश्वकर्मा हुईं सम्मानित, देखिए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के मापदंडों के अनुसार पूर्व में वोकल फॉर लोकल स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम द्वारा नियुक्त किए गए थे। जिनके द्वारा शहर में जन-जागरूकता, होम-कम्पोस्टिंग, स्त्रोत पृथक्कीकरण जैसे अभियानों में विशेष सहयोग एवं योगदान प्रदान कर शहर के हित में उत्कर्ष कार्य किए जा रहे हैं। जिस हेतु स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर के रूप में सुश्री इशिता विश्वकर्मा (सा.रे.गा.मा.पा. 2019 प्रतियोगिता विजेता), सुश्री मधु यादव (पूर्व भारतीय महिला हॉकी टीम कप्तान), मनीष कुलश्रेष्ठ (पर्यावरण विध), हीरा बाई जी (समाज सेवी एवं पूर्व पार्षद) को स्मार्ट सिटी स्थित मानस भवन में केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी, उत्तरमध्य विधानसभा क्षेत्र विधायक विनय सक्सेना, अध्यक्ष रिंकू बिज, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी., निगमायुक्त शेर सिंह मीणा, अपर आयुक्त महेश कोरी, आर.पी. मिश्रा, सहायक आयुक्त संभव आयाची, सहायक आयुक्त श्रीमति अंकिता जैन द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में ह्यूमन मैट्रिक्स सिक्योराइट, स्व.सहायता समूह, एन.जी.ओ., नागरिक संगठन, जन नागरिक आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us