हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री में बड़ा हादसा होते होते बच गया, वही हादसे में आयुध कर्मी बुरी तरह घायल हो गया, आनन फानन में में खमरिया अस्पताल के बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ देर शाम उसके हाथ का ऑपरेशन कर अँगूठे का कुछ हिस्सा काटना पड़ा, फिलहाल कर्मचारी की हालत स्थिर बताई जा रही है, दरअसल गुरुवार को सुबह 11 बजे करीब खमरिया फैक्ट्री के फिलिंग सेक्शन 8 के बिल्डिंग नंबर 107 में एक फिर बड़ा हादसा हुआ, जब आयुध कर्मचारी नरेन्द्र झारिया टर्निंग का कार्य कर रहा था, उसी दौरान उसका हाथ प्रेस मशीन की चपेट में आ गया, उस समय और भी कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन वह सभी घटना को होता हुआ देख दूर हो गए, हादसे के दौरान उसके बाएँ हाथ का अंगूठा प्रेस मशीन के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल कर्मचारी को पहले खमरिया अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत नाजुक होने पर देर शाम डॉक्टरों ने उसके हाथ का ऑपरेशन कर क्षतिग्रस्त अँगूठे का ऊपरी हिस्सा काट कर अलग किया, जानकारों के अनुसार उक्त कर्मचारी की हालत स्थिर बताई जा रही है, गौरतलब है कि इससे पहले एफ 1 और एफ 6 में भी इस तरह के हादसे हुए हैं, जिनमें कई कर्मचारी घायल हो चुके हैं, वही बीते दिन हुए हादसे में एक कर्मचारी को इलाज के लिए एअरलिफ्ट किया गया था, जहा आग से झुलसे कर्मचारी इलाज के दौरान मौत हो गई थी, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट