हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।नवरात्रि के पावन अवसर पर सड़क व फुटपाथ पर खेल खिलौने बेचने वालों की स्थिति अत्यंत दयनीय नजर आई, जिसके पीछे का मुख्य कारण वर्तमान वैज्ञानिक युग में बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वा मोबाइल फोन हैं, जिनकी वजह से आज बच्चे पुराने खेल और पुरानी चीजों से दूर होते जा रहे हैं, जिसकी वजह से आज बच्चे मैदानी रूप से खेले जाने वाले खेलों से दूर होते जा रहें और इसी वजह से उनमें शारीरिक रूप से कई तरह की कमियां भी देखने को मिल रही हैं, वहीं इन्हीं सभी चीजों के कारण दशहरा, नवरात्रि पर्व और भी अन्य तीज त्यौहार में खिलौने बेचने वालों की दुकानें अक्सर खाली देखने को मिल जाया करती हैं, वहीं इस दौरान एक और मार्मिक तस्वीर सामने आई, खिलौने बेचने वाली एक मां अपने कुछ माह के बेटे को गोद में लेकर खेल खिलौने का व्यापार करते हुए दिखाई दी, जो इस बात का संदेश दे रही है की एक मां अपने बच्चे और घर परिवार के लिए सबकुछ कर सकती है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल
Tags
abpnews
ACTRESSNAMRATA
news
newsgroup
Top
TRAIN
whether update
जबलपुर
जबलपुर jabalpur MP
जबलपुर jabalpur MP top