शहर में चलती कार से निकला धुंआ लग गई आग, पहुंची फायर ब्रिगेड, पढ़िए यह खबर

  


हमारा इंडिया न्यूज़ जबलपुर में शास्त्री चौक के पास एक कार में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और वाहन को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। बताया गया कि एक व्यक्ति गंजीपुरा से खरीदी कर आ रहे थे, तभी शास्त्री चौक के पास उनकी कार से धुंआ निकलने लगा और उसमें आग लग गई। चालक ने तुरंत कार से उतर कर अपनी जान बचाई, वहीं इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर गोरखपुर थाना प्रभारी पीएस बघेल भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार में लगी आग को बुझा लिया गया और उसे सुरक्षित स्थान पर रखा गया।

उल्लेखनीय है कि कार में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। एक दिन पहले वैन में गैस भरते समय भीषण आग लग गई थी और उसमें पूरी कार जलकर खाक हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us